हाथरस। विश्व क्षय दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीबी मुक्त हुई जिले की ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान, उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों व समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने इन लोगों को प्रतीक चिन्ह के रूप में गांधी जी की प्रतिमा व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ डीएम ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने पांच टीबी मरीजों को पोषण किट देकर गोद लेते हुए लोगों से स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए साथ मिलकर काम करने की अपील की। जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2023 में कुल 9 ग्राम पंचायतें क्षय रोग मुक्त हुई थीं जिनमें से दो ग्राम पंचायतों बहादुरपुर देवकरन  व बहटा में वर्ष 2024 में पुनः कोई भी नया क्षय रोगी नहीं निकला। जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने ग्राम पंचायत बहादुरपुर देवकरन व बहटा के ग्राम प्रधानों, 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान में गोद लेने वाले कपिल अग्रवाल, दिनेश सरदाना, दीप्ति वार्ष्णेय, मनीषा गुरु को सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मंजीत सिंह, जिला क्षय रोग अधिकारी, डॉ रितु गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *