हाथरस। जिलाधिकारी राहुल पांडेय के निर्देशानुसार वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी सुरेश चंद्र केसरवानी ने की, जिसमें संबंधित विभागीय अधिकारियों को वर्षाकाल 2025 वृक्षारोपण अभियान हेतु आवश्यक तैयारियों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान वर्षाकाल 2025 के वृक्षारोपण अभियान के लिए स्थल चयन, पौधशालाओं में पौध तैयार करने की स्थिति, 2024 में किए गए वृक्षारोपण की जीवितता दर, जनपद में एफएसटीपी भूमि की स्थिति, सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध और एनजीटी के निर्देशों के तहत टीटीजेड क्षेत्र में निगरानी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि संबंधित विभागीय अधिकारी वृक्षारोपण के निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार स्थलों का चयन शीघ्र करें और समय से गड्ढों की खुदाई सुनिश्चित कराएं। इसके अलावा, वन विभाग को पौधरोपण से पहले नर्सरियों में पर्याप्त मात्रा में पौध तैयार करने एवं विभागों को बड़े पौधे उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबंध को प्रभावी बनाने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने और एनजीटी के निर्देशों के अनुसार टीटीजेड क्षेत्र में सतत निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए।
इस बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी, परियोजना निदेशक, अधिशासी अभियंता (सिंचाई) सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।