हाथरस। एसोसिएशन ऑफ़ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स संस्था ने एक अज्ञात शव का धार्मिक रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया। सादाबाद कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत बहरदोई मार्ग पर मुन्नी देवी कोल्ड स्टोर के निकट 25 मार्च को एक 60 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला। मृतक ने कुर्ता धोती पहनी हुई थी। मृतक के गले में तुलसी की माला व सीधे हाथ में कलावा बंधा हुआ था। पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए 72 घंटे तक रखा और उसके बाद शव को लावारिस घोषित कर पोस्टमार्टम करा दिया। लावारिस शव को सुपुर्दगी में लेने के बाद एसोसिएशन ऑफ़ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स संस्था के सदस्यों ने समाजसेवी सुनीत आर्य के नेतृत्व में हिन्दू रीति रिवाज से दाह संस्कार कर दिया। इस मौके पर संस्था के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण वार्ष्णेय, एनएसएस के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, आयोग दीपक, बंटी भाई कपडे वाले, तरुण राघव, दिव्यांशु वार्ष्णेय, टेकपाल कुशवाह, नीरज गोयल, कांस्टेबल अभिषेक राजपूत, होमगार्ड श्रीनिवास पचौरी आदि उपस्थित थे।