हाथरस। विश्व टीबी दिवस के अवसर पर मेरा युवा भारत एवं नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में एसपी इंटर कॉलेज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला युवा अधिकारी दिव्या शर्मा के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज के प्रधानाचार्य भुवनेश शर्मा ने स्वामी विवेकानंद के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं को जागरूक किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए युवा मंडल अध्यक्ष कपूरा रामू दीक्षित ने कहा कि हर वर्ष 24 मार्च को दुनिया भर में विश्व क्षयरोग दिवस मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को क्षय रोग के प्रति जागरूक करना तथा लोगों को क्षय रोग के नियंत्रण की दिशा में की गई उपलब्धियों को याद दिलाना है। उन्होंने बताया कि टीबी एक गंभीर संक्रामक बीमारी है जो हर वर्ष लाखों लोगों की जान जाने का कारण बनती है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष विश्व टीबी दिवस की थीम “हां, हम टीबी को समाप्त कर सकते हैं” है। इस दौरान आयोजित निबंध प्रतियोगिता में पल्लवी श्रोती ने प्रथम, हर्ष कुमार ने द्वितीय तथा घनश्याम गौतम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम के अंत में निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में खुशबू, पल्लवी, मोहन, राधिका, श्याम, राहुल, चेतना, गिरिराज, रोहन, राजन, सौरभ, अमित, शालू, शालिनी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *