हाथरस। पं दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर मथुरा रोड स्थित जिला खेल स्टेडियम में जिला स्तरीय जूनियर जूडो बालक वर्ग का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन 26 मार्च बुधवार को होगा। यह जानकारी देते हुए उप जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया है कि यह प्रतियोगिता 10 भार वर्गों में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगी को 700 रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 600 रुपए तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगी को 500 रुपए की धनराशि कोषागार के माध्यम से बैंक खाते में दी जाएगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागियों को आधार कार्ड व स्वयं की बैंक पासबुक की पठनीय छाया प्रति 25 मार्च दिन मंगलवार की शाम तक जिला खेल कार्यालय में उपलब्ध करानी होगी।