हाथरस। सेठ पीसी बागला डिग्री कॉलेज में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के छठे दिन वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और सरस्वती वन्दना से किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ महावीर सिंह छौंकर ने स्वयंसेवकों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझाते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाने एवं उनके संरक्षण की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित किया।
महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनय कुमार वर्मा, डॉ योगेश कुमार और डॉ अंकिता के नेतृत्व में आयोजित इस विशेष शिविर में स्वयंसेवकों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। स्वयंसेवक रिंकी तथा जागृति ने सदाबहार, गुलमोहर एवं गेंदा की पौध रोपित की। शिविर में प्रेरणादायक कविताओं, भाषणों एवं नारों की भी प्रस्तुति दी गई।
शिविर में डॉ दानिश, चंद्रप्रकाश, ऋषि अग्रवाल, शिप्रा, मीनू, ज्योति, रिंकी, कुशाग्र शुक्ला, विष्णु, कीर्ति, शिवानी आदि उल्लेखनीय रूप से उपस्थित थे।