हाथरस: सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के गांव असदपुर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब मथुरा से लौट रही एक बोलेरो कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे में सरोज (55) पत्नी अवधेश और सत्यम (25) पुत्र तिर्मल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। कार में दो बच्चों समेत कुल सात लोग सवार थे।
सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार और पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए, जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने कुछ घायलों की हालत गंभीर बताकर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।