हाथरस: शिक्षा के पवित्र परिसर को शर्मसार करने वाले बागला डिग्री कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर एवं भूगोल विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रजनीश कुमार को पुलिस ने 7 दिन की तलाश के बाद प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर कॉलेज की छात्राओं के यौन शोषण और उनके अश्लील वीडियो बनाने के गंभीर आरोप हैं। पुलिस ने उससे गहन पूछताछ करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया।

थाना हाथरस गेट, एसओजी, सर्विलांस और साइबर टीम की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी को प्रयागराज के सुभाष चौक थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। वह गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत लेने प्रयागराज पहुंचा था, जहां पुलिस ने उसे धर दबोचा।

13 मार्च को होली के दिन पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक पीड़ित छात्रा द्वारा गुमनाम शिकायती पत्र भेजा गया था, जिसमें ऑडियो और वीडियो साक्ष्य संलग्न थे। जांच में पता चला कि आरोपी प्रोफेसर कई वर्षों से छात्राओं को परीक्षा में अच्छे अंक दिलाने और नौकरी का झांसा देकर उनका यौन शोषण कर रहा था। वह अपने मोबाइल और लैपटॉप से उनके अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करता था।

पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी नगर योगेंद्र कृष्ण नारायण के नेतृत्व में तीन विशेष टीमें गठित कीं। इन टीमों ने तकनीकी और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से आरोपी का पता लगाया और उसे गिरफ्तार किया।

प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी रजनीश कुमार, निवासी ग्राम जाबरा, थाना मांट, जनपद मथुरा, वर्ष 2001 में बागला डिग्री कॉलेज में शिक्षक के रूप में नियुक्त हुआ था। वर्ष 2016 में वह भूगोल विभागाध्यक्ष बना और जुलाई 2024 में उसे चीफ प्रॉक्टर बनाया गया। उसने स्वीकार किया कि उसने 2019 से यह कुकृत्य शुरू किया। वह छात्राओं को परीक्षा में अच्छे अंक दिलाने और नौकरी लगवाने का लालच देकर अपने जाल में फंसाता था।

आरोपी अपने कार्यालय और घर पर छात्राओं के साथ आपत्तिजनक हरकतें करता था और गुप्त रूप से उनके वीडियो बनाता था। वह एक विशेष सॉफ्टवेयर का उपयोग करता था, जिससे मोबाइल और लैपटॉप की स्क्रीन बंद रहती थी, लेकिन बैकग्राउंड में वीडियो रिकॉर्ड होता रहता था। इन वीडियो के जरिए वह छात्राओं को डराकर उनका शोषण करता था।

पुलिस ने आरोपी के लैपटॉप और मोबाइल को बरामद कर लिया है, जिसमें कई महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं। इस सफल कार्रवाई के लिए अलीगढ़ परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक ने पुलिस टीम को 25,000 रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना हाथरस गेट प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार सिंह, निरीक्षक अपराध आदित्य शंकर तिवारी, प्रभारी एसओजी धीरज गौतम, एसआई सुनील कुमार, एसआई सचिन चौधरी, एसआई दीपक शुक्ला और साइबर टीम के सदस्य शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *