हाथरस। कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव बरवाना में शुक्रवार दोपहर ग्राम पंचायत के सफाई कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सफाई कर्मी के परिजन उसे जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक विशाल पुत्र कायम सिंह ग्राम पंचायत में सफाई कर्मचारी थे। मृतक के अनुसार, सुबह पत्नी से कहासुनी के बाद वह पंचायत भवन पहुंचा। पंचायत भवन पहुंचकर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसके परिजन उसे तत्काल अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
विशाल की शादी दो साल पहले फिरोजाबाद के शिकोहाबाद के गांव बढ़ईपुर में हुई थी। परिवार ने बताया कि पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद रहता था।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजन पत्नी से विवाद के कारण आत्महत्या का आरोप लगा रहे हैं, हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।