हाथरस। श्री ब्राह्मण महासभा रजिस्टर्ड हाथरस की एक बैठक महासभा के फौजी भवन स्थित कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित कार्यकारिणी सदस्यों ने 30 मार्च को 2082 भगवान परशुराम की सामूहिक रूप से निकलने वाली 47वीं शोभायात्रा को भव्य एवं ऐतिहासिक रूप देने की चर्चा की।

बैठक का शुभारम्भ भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। बैठक में पं देव स्वरुप शर्मा ने उपस्थित विप्र जनों को पीत पटका पहनाकर सम्मानित किया। बैठक में श्री ब्राह्मण महासभा रजिस्टर्ड के अध्यक्ष डॉ जितेंद्र स्वरुप शर्मा ने उपस्थित सदस्यों से शोभायात्रा के सम्बन्ध में सुझाव मांगे। भगवान परशुराम की 47वीं शोभायात्रा के अध्यक्ष संदीप शर्मा ने उपस्थित सदस्यों से शोभायात्रा को भव्य रूप देने में सहयोग करने का प्रस्ताव रखा जिसका अनुमोदन राधा माधव शर्मा,  उमेश शर्मा, विशाल द्वारा किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शोभायात्रा में सभी पूर्ण रूप से सहयोग करेंगे।

बैठक में उमेश चंद्र शर्मा, राधा माधव शर्मा एडवोकेट, उमाशंकर वशिष्ठ, शैलेन्द्र वशिष्ठ, सत्येंद्र स्वरुप शर्मा, देव स्वरुप शर्मा, विशाल सारस्वत, ऋषि कौशिक, शशांक पचौरी, रवि रंजन द्विवेदी एडवोकेट आदि उपस्थित थे। बैठक के अंत में अध्यक्ष डॉ जितेंद्र स्वरुप शर्मा फौजी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *