हाथरस। एमएलडीवी पब्लिक इंटर कॉलेज में वार्षिक परीक्षाफल वितरण के अवसर पर मेधावी एवं प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था के निदेशक स्वतंत्र कुमार गुप्त, प्रधानाचार्या पूनम वार्ष्णेय एवं प्रशासनिक प्रमुख हर्षित गुप्ता एडवोकेट द्वारा मां सरस्वती के छवि चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संस्था के डायरेक्टर व राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित स्वतंत्र कुमार गुप्त ने कहा कि एक सफल छात्र वह होता है, जो अपने ज्ञान को वास्तविक जीवन की स्थितियों में लागू कर सकता है। प्रत्येक छात्र को सफलता का अनुभव करने का अवसर मिलना चाहिए, चाहे उनकी शुरुआती अवस्था जो भी रही हो। उन्होंने कहा कि शिक्षक ऐसे वातावरण बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जो समावेशी और चुनौतीपूर्ण दोनो प्रकार के हों। जो उत्कृष्ट प्रदर्शन करने से वंचित रह गये हैं, वे निराश न हो क्योंकि निराशा में आशा, असफलता में सफलता का बीज मंत्र छिपा हुआ है। उन्होंने कहा कि मेहनत, परीश्रम, अनवरत प्रयत्न एवं दृढ़ इच्छा शक्ति के बल पर हर असम्भव लक्ष्य को सम्भव किया जा सकता है।
इस अवसर पर पूर्व प्राथमिक व प्राथमिक कक्षाओं में जानवी, वेदिका, सोनाली, कृष्णा, नव्या, लावन्या, वेद व हर्षिता प्रथम स्थान पर रहे। वहीं मानवी, अनन्या, आर्या, त्रियांशु, भूमि, प्रनिका, बबली, नायरा ने द्वितीय स्थान व अयांशी, तन्मय, अंशिका, आदित्य, नितिन, आशी, वंश व रिषभ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सीनियर वर्ग में आराध्या, ईशान, युग, आशी, हर्षवर्धन, अथर्व व पारुल ने प्रथम स्थान तथा सुहानी, मोहित, निराली, पावनी, युविका, राशि, निधि ने द्वितीय एवं वंशिका, आरव, अनिकेत, यशिता, श्रेयांश, सृष्टि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में उप-प्रधानाचार्या शाजिया रफीक खान, परीक्षा कार्डिनेटर हिमांशु वार्ष्णेय, कमल शर्मा, सुनीता राय, काजोल वार्ष्णेय, ललिता पाठक, मौ दानिश, अंकित वार्ष्णेय, गिरीश वर्मा, कृष्ण कुमार कौशिक, ई ललिता कुलश्रेष्ठ, निधि अरोरा, निधि शर्मा, रिया जैन, सरिका गुप्ता, गीता गौतम, राधा सारस्वत, मानसी वर्मा, बबिता भारद्वाज, प्राची शर्मा, प्रियंका वार्ष्णेय, सारिका सोनी, प्रियंका जैन, मुस्कान शर्मा, ज्योति शर्मा, अल्पना राठी, सोनिया कुमारी, सत्यवती, राजेन्द्र प्रसाद, श्याम सिंह, पुनीत वार्ष्णेय, पुनीत कुमार गुप्ता आदि का उल्लेखनीय सहयोग रहा। अन्त में संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
सीनियर वर्ग में आराध्या, ईशान, युग, आशी, हर्षवर्धन, अथर्व व पारुल ने प्रथम स्थान तथा सुहानी, मोहित, निराली, पावनी, युविका, राशि, निधि ने द्वितीय एवं वंशिका, आरव, अनिकेत, यशिता, श्रेयांश, सृष्टि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में उप-प्रधानाचार्या शाजिया रफीक खान, परीक्षा कार्डिनेटर हिमांशु वार्ष्णेय, कमल शर्मा, सुनीता राय, काजोल वार्ष्णेय, ललिता पाठक, मौ दानिश, अंकित वार्ष्णेय, गिरीश वर्मा, कृष्ण कुमार कौशिक, ई ललिता कुलश्रेष्ठ, निधि अरोरा, निधि शर्मा, रिया जैन, सरिका गुप्ता, गीता गौतम, राधा सारस्वत, मानसी वर्मा, बबिता भारद्वाज, प्राची शर्मा, प्रियंका वार्ष्णेय, सारिका सोनी, प्रियंका जैन, मुस्कान शर्मा, ज्योति शर्मा, अल्पना राठी, सोनिया कुमारी, सत्यवती, राजेन्द्र प्रसाद, श्याम सिंह, पुनीत वार्ष्णेय, पुनीत कुमार गुप्ता आदि का उल्लेखनीय सहयोग रहा। अन्त में संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।