हाथरस। नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों में 14वें एवं 15वें वित्त आयोग के तहत आवंटित धनराशि से स्वीकृत कार्य योजनाओं एवं अन्य प्रस्तावों की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी राहुल पांडेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को अवशेष कार्यों की प्रगति में तेजी लाने और सभी परियोजनाएं निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को प्रस्तावित कार्यों के अनुमोदन से लेकर उनके पूर्ण होने तक नियमित रूप से निरीक्षण करने तथा अभी तक आरंभ न हुए कार्यों को तुरंत प्रारंभ कराने तथा अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने नई स्वीकृत योजनाओं की टेंडर प्रक्रिया समयबद्ध रूप से पूरी करने और वित्त आयोग द्वारा निर्धारित धनराशि का उचित एवं पारदर्शी उपयोग सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को उपलब्ध धनराशि का सदुपयोग नागरिकों के हित में करने और विकास कार्यों की प्राथमिकताओं का ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभागों को विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत करने का निर्देश दिया ताकि धनराशि का सही आवंटन सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि भविष्य में प्रस्तावित परियोजनाओं की प्रगति पर सतत निगरानी रखी जाए और योजनाओं के सभी पहलुओं का सही तरीके से अनुपालन किया जाए। नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि वे स्थानीय समस्याओं की पहचान कर प्राथमिकता के आधार पर उनका समाधान सुनिश्चित करें।

बैठक में जल निकासी, नाली निर्माण, सीवर सुधार, सीसी/इंटरलॉकिंग सड़कों का निर्माण, कायाकल्प, उपकरण क्रय एवं अन्य विकास कार्यों से जुड़े प्रस्तावों पर विचार किया गया। जनसामान्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कुछ प्रस्तावों को छोड़कर अन्य सभी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई।

जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को पूर्व स्वीकृत अवशेष कार्यों को शीघ्र पूरा करने और चल रही परियोजनाओं की स्थलीय निरीक्षण रिपोर्ट नियमित रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिया कि नए कार्यों का प्रस्ताव तैयार करने से पहले स्थल का भौतिक निरीक्षण अवश्य किया जाए। साथ ही, पूर्व में क्रय की गई सामग्री की सूची तैयार कर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि/रा), जिला सूचना अधिकारी, नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों के अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी, अधिशासी अभियंता (विद्युत), सहायक अभियंता, अवर अभियंता, पटल सहायक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *