हाथरस/सासनी। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर सुशीला फाउंडेशन एवं सासनी विज्ञान क्लब के तत्वावधान में संविलियन विद्यालय समामई में मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत सासनी के अध्यक्ष राजीव वार्ष्णेय, डायट प्रवक्ता राजू कुमार, अर्चना सिंह, रजनी एवं विशिष्ट अतिथि एबीएसए अखिलेश प्रताप सिंह व उत्तर प्रदेश सेवा चयन बोर्ड के पूर्व सदस्य भीष्म पाल सिंह कुशवाहा रहे।

प्रदर्शनी का उदघाटन अतिथियों ने मां सरस्वती के छवि चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सासनी विज्ञान क्लब के समन्वयक डॉ पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि भारत रत्न से सम्मानित महान वैज्ञानिक सीवी रमन ने 28 फरवरी के दिन ही रमन इफ़ेक्ट को चिन्हित किया था। इसलिए 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम में विभिन्न माध्यमिक एवं परिषदीय विद्यालयों से आए विद्यार्थियों ने विज्ञान से संबंधित मॉडलों का प्रस्तुतीकरण किया।

इस मौके पर 218 प्रतिभागियों को विज्ञान प्रतिभा सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉ सतना, कपिल गुप्ता, शिखा अग्रवाल, रणजीत सिंह, इंदु आर्या, अमित शर्मा, यशवंत कुमार, दीपक शर्मा, भावना रावत, अनीता राजपूत, सुमन कुमारी, पल्लवी चतुर्वेदी, नीलम सिंह रुद्रदत्त शर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *