हाथरस। अलीगढ़ रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में लायंस क्लब आस्था द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का शुभारम्भ अध्यक्ष अनुराग गर्ग, पूर्व अध्यक्ष भोला शंकर अग्रवाल, दिनेश सेकसरिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, सचिव लोकेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आदि ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए लायंस क्लब आस्था के अध्यक्ष अनुराग गर्ग ने कहा कि सभी को गरीबों की सेवा के लिए अपने स्तर से प्रयास करना चाहिए। गरीबों की सेवा करने से मन को आत्मिक संतुष्टि मिलती है। बैठक में गरीबों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए जाने पर चर्चा की गई। पूर्व अध्यक्ष भोला शंकर अग्रवाल ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर का सबसे अधिक लाभ गरीबों को मिलता है। जो गरीब लोग अपना इलाज नहीं करा पाते हैं वे इन स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से सीधे लाभान्वित होते हैं। बैठक में 19 मार्च को सादाबाद गेट स्थित अंगूमल धर्मशाला पर होली मिलन समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में पूर्व मंडल अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, प्रवीन गर्ग, अमित अग्रवाल, अनिल मित्तल, राजकुमार अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, नन्द किशोर अग्रवाल, भगवत स्वरुप गर्ग, नितिन गर्ग, ओमप्रकाश वार्ष्णेय, पीसी छावड़ा, प्रदीप अग्रवाल, राज कुमार अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, राहुल वर्मन, सुधीर जैन, सुनील अग्रवाल, उमाशंकर जैन, संजीव मित्तल, योगेश मित्तल, डॉ वीपी सिंह, रामकुमार सिंघल आदि उपस्थित थे।