हाथरस। दो अलग-अलग जगहों पर पत्नियों ने अपने पतियों की चप्पलों से धुनाई कर दी। पतियों की पत्नियों द्वारा पिटाई की क्षेत्र में काफी देर तक चर्चा होती रही।  एक मामला कोतवाली पहुंच गया जहां पर पुलिस पति पर लगाए गये आरोप के अधार पर कार्रवाई में जुट गई।

पहला मामला सासनी कोतवाली चैराहे पर हुआ जिसमें एक युवक ने अपनी पत्नी को चौराहे पर थप्पड़ मार दिया। थप्पड की गूंज तत्काल ही युवती के मायके तक पहुंच गई और मायका पक्ष के लोग एकत्र हो गये। युवक अपनी बाइक चौराहे पर ही खड़ी कर चला गया। तब तक युवती के मायके प़क्ष के लोग आ गये और युवक का इंतजार करने लगे। जैसे ही युवक अपनी बाइक लेने आया तो युवती के मायका पक्ष ने युवक को पकड़ लिया। इस बीच युवती ने अपने पति पर चप्पलों की बौछार शुरू कर दी और देखते ही देखते मायका पक्ष ने भी युवक की जमकर धुनाई करने के बाद कोतवाली में पुलिस को सौंप दिया। पति पर युवती ने कोतवाली चौराहे पर बीच लोगों में थप्पड़ मारकर अपमानित करने की शिकायत की। शिकायत पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई।
वहीं दूसरी ओर एक महिला ने सासनी क्षेत्र में आगरा अलीगढ़ राजमार्ग स्थित पुरानी सब्जी मंडी के निकट अपने पति का गिरेबान पकड़ लिया और उसकी बात न मानने पर अपने पति की चप्पलों से धुनाई कर दी। यह देख लोगों की भीड इकट्ठी हो गई और महिला से अपने पति को पीटे जाने का सवाल खडा किया तो महिला ने पूछने वाले लोगों को भी गालियां देना शुरू कर दिया। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि महिला नशे में अपने पति को पीट रही थी। थोड़ी ही देर में जब तमाशाईयों की भीड़ अधिक बढती गई तो पति पत्नी अपने गंतव्य को चले गये। दोनों घटनाओं की चर्चा काफी देर तक कस्बा में चरितार्थ होती रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *