हाथरस। सोमवार को बाईपास स्थित एक होटल पर बहुजन समाज पार्टी की जिला स्तरीय बैठक जिलाध्यक्ष राजकपूर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के मुख्य अतिथि अलीगढ़ कानपुर मंडल प्रभारी सूरज सिंह रहे। बैठक का शुभारम्भ संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर व कांशीराम के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सूरज सिंह ने कहा कि सभी पदाधिकारी अपनी अपनी विधानसभा में पोलिंग बूथ स्तर तक पहुंच कर कार्य करें। उन्होंने कहा कि जल्द ही निष्क्रिय कार्यकर्ताओं की जगह सक्रिय कार्यकर्ताओं को नियुक्त किया जाए। बैठक में उन्होंने जिला कमेटी, विधानसभा कमेटी, सेक्टर कमेटी व पोलिंग बूथ की समीक्षा की। बैठक में आगामी 15 मार्च को बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम का जन्मदिवस मंडल स्तर पर मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में कहा गया कि जनपद की सभी विधानसभाओं के कार्यकर्ता सुबह 11 बजे अम्बेडकर पार्क पर एकत्रित होकर कार्यक्रम को भव्य रूप देंगे। बैठक में जिला प्रभारी हुकम सिंह नेताजी व हेमबाबू सिंह धनगर, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सादाबाद जयपाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष देवेश चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष मो रईस अहमद अब्बासी, जिला कार्यकारी सदस्य बीरी सिंह कर्दम, मोनू गौतम, विधानसभा प्रभारी नरेंद्र गौतम, आशीष प्रधान, राजबहादुर, जिला सचिव चौधरी राघवेंद्र, विधानसभा अध्यक्ष रोहित कुमार, वरिष्ठ बसपा नेता रमेश चंद्र निमेष, मोहन मालती स्वरुप, महेश चंद्र पिप्पल, रामदास, अनिल दिवाकर, महिपाल आदि उपस्थित थे।