हाथरस। जनपद में एक डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर द्वारा शिक्षा को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। आरोपी प्रोफेसर छात्राओं को परीक्षा में अच्छे नंबर और सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनका यौन शोषण करता था। वह अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर उन्हें धमकाता था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला चर्चा में आया। पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ दुष्कर्म सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पीसी बागला डिग्री कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर और भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष रजनीश पर छात्राओं के यौन शोषण का गंभीर आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि प्रोफेसर पिछले 20 सालों से छात्राओं को परीक्षा में अच्छे अंक और सरकारी नौकरी का झांसा देकर उनका शोषण करता आ रहा था। वह छात्राओं के अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर उन्हें धमकाता और बदनाम करने की चेतावनी देता था। हाल ही में आरोपी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद पूरे शहर में इस मामले की चर्चा होने लगी। राष्ट्रीय महिला आयोग और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को इस घटना की शिकायत पत्र के साथ भेजी गई, जिसमें 12 तस्वीरें भी संलग्न थीं। इन तस्वीरों में आरोपी को छात्राओं के साथ अनुचित हरकतें करते हुए देखा गया। इनमें से कुछ तस्वीरें कॉलेज के कार्यालय की बताई जा रही हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। हाथरस गेट कोतवाली पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि, जांच में कॉलेज प्रशासन का सहयोग नहीं मिलने की बात भी सामने आई है। इस घटना ने शिक्षा जगत को हिलाकर रख दिया है और आरोपी को कठोर सजा दिलाने की मांग तेज हो रही है।