अमित राज शर्मा
हाथरस। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार के भागलपुर से 19वीं किस्त डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के जरिए देशभर के पात्र किसानों के बैंक खातों में दो हजार हस्तांतरित कर लाभान्वित किया गया।

जनपद में कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि की अध्यक्षता में आयोजित एक कार्यक्रम में इसका सजीव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों सहित उपस्थित किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा। इसके बाद उपस्थित किसानों को किसान सम्मान निधि प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस मौके पर सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मेकेनाइजेशन योजना के तहत नगला अनी बर्द्धवारी निवासी राजू सिंह पुत्र  महीपाल सिंह को हार्वेस्टर प्रदान कर लाभान्वित किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य कृषकों की आय में वृद्धि करना है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के छूटे पात्र किसानों को प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित करते हुए योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, ब्लॉक प्रमुख मुरसान रामेश्वर उपाध्याय, अधिवक्ता सुनील वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी सुरेश चंद्र केसरवानी, परियोजना निदेशक राजेश कुरील, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट राज बहादुर सिंह, उप निदेशक कृषि आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *