अमित राज शर्मा
हाथरस। विश्व हिन्दू परिषद ब्रज प्रांत की कार्ययोजना बैठक बरेली स्थित फ्यूचर यूनिवर्सिटी में आयोजित की गई। क्षेत्रीय संगठन मंत्री सोहन सिंह सोलंकी की उपस्थिति में आयोजित इस कार्ययोजना बैठक में प्रांत मंत्री अनुज सिंह ने नगर की प्रमुख समाजसेवी व ऐतिहासिक श्री गोविन्द भगवान रथयात्रा महोत्सव की पहली महिला अध्यक्ष रही दीप्ति वार्ष्णेय को विश्व हिन्दू परिषद का जिला उपाध्यक्ष व प्रमुख व्यवसायी मितिन सपडिया को जिला कोषाध्यक्ष नियुक्त किया।
इस मौके पर हाथरस से विभाग संगठन मंत्री उमाकांत, जिला संगठन मंत्री कपिल, जिला उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा, जिला मंत्री प्रवीण खंडेलवाल, बजरंग दल के विभाग सह संयोजक हर्षित गौड़ सहित ब्रज प्रान्त के अंतर्गत आने वाले सभी 25 जिलों के पदाधिकारी उपस्थित थे।