अमित राज शर्मा
हाथरस। महाशिवरात्रि पर्व व कांवड़ यात्रा के मद्देनजर जिलाधिकारी राहुल पांडेय व पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने कांवड़ियों के रुट मार्ग का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रशासन के कांवड़ियों के लिए जगह जगह शिविर लगाए हैं। डीएम राहुल पांडेय व एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने इन शिविरों में तैनात कर्मचारियों को आवश्यक मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त रखने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान दोनों अधिकारियों ने कांवड़ियों के मथुरा-हाथरस-सिकंदराराऊ रुट पर पुलिस लाइन, मेंडू फाटक तथा कैलोरा चौराहा तक व्यवस्थाओं को परखा। उन्होंने शिविर में कांवड़ियों के ठहरन, सूक्ष्म जलपान व मेडिकल किट व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उपजिलाधिकारी हाथरस, पुलिस क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार आदि अधिकारी उपस्थित थे।
