हाथरस। नगर में चल रहे विकास कार्यों और बेहतर प्रकाश व्यवस्था के तहत राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत खंडेलवाल मिष्ठान भंडार से लहरा रोड बाईपास तक 60 ऑक्टागोनल पोल पर 90 वाट की स्ट्रीट लाइट लगाई गई। इन स्ट्रीट लाइटों का लोकार्पण नगर पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने किया। इस मौके पर स्थानीय निवासियों ने नगर पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी व पूर्व सांसद राजेश दिवाकर का फूल-मालाओं से स्वागत किया।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए नगर पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने कहा कि यह क्षेत्र दुर्घटना संभावित होने के कारण स्ट्रीट लाइट की अत्यंत आवश्यकता थी। लोगों के आवागमन को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए यह पहल की गई। ये लाइट स्वचालित हैं और सूर्यास्त के बाद अपने आप चालू तथा सूर्योदय पर बंद हो जाएँगी। उन्होंने कहा कि वे नगर को विकास के सर्वोच्च शिखर तक पहुंचाने के लिए संकल्पित हैं। वे इसके लिए लगातार कार्य करती रहेंगी।

कार्यक्रम में पूर्व सांसद राजेश दिवाकर, सभासद अतुल चौधरी, सभासद दिनेश कुमार (नन्ने), सभासद पति सुनील कुशवाहा, नरेंद्र सिंघल, राजवंश मोहता, मोहित शर्मा, हर्ष शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग एवं क्षेत्रीय निवासी उपस्थित रहे।
Share the news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *