हाथरस। नगर में चल रहे विकास कार्यों और बेहतर प्रकाश व्यवस्था के तहत राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत खंडेलवाल मिष्ठान भंडार से लहरा रोड बाईपास तक 60 ऑक्टागोनल पोल पर 90 वाट की स्ट्रीट लाइट लगाई गई। इन स्ट्रीट लाइटों का लोकार्पण नगर पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने किया। इस मौके पर स्थानीय निवासियों ने नगर पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी व पूर्व सांसद राजेश दिवाकर का फूल-मालाओं से स्वागत किया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए नगर पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने कहा कि यह क्षेत्र दुर्घटना संभावित होने के कारण स्ट्रीट लाइट की अत्यंत आवश्यकता थी। लोगों के आवागमन को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए यह पहल की गई। ये लाइट स्वचालित हैं और सूर्यास्त के बाद अपने आप चालू तथा सूर्योदय पर बंद हो जाएँगी। उन्होंने कहा कि वे नगर को विकास के सर्वोच्च शिखर तक पहुंचाने के लिए संकल्पित हैं। वे इसके लिए लगातार कार्य करती रहेंगी।