हाथरस। तहसील सासनी के रुदायन मार्ग स्थित अम्बेडकर पुस्तकालय एवं वाचनालय में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय आय एवं छात्रवृत्ति योग्यता परीक्षा 2024 उत्तीर्ण करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बीएसआई के जिलाध्यक्ष राजेश बौद्ध ने कहा कि विगत 10 नवंबर को आयोजित इस प्रतियोगिता में जनपद से लगभग 1500 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इस वर्ष 28 फरवरी को जारी हुए परिणाम के अनुसार इस प्रतियोगिता में 139 बच्चे चयनित हुए। इनमे से तीस बच्चों को सम्मानित किया जा रहा है। ये वे बच्चे हैं जिन्हे इस प्रतियोगिता के लिए तैयारी कराई गई थी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेई धर्मेंद्र कुमार ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर संगठन के उपाध्यक्ष प्रेम सिंह बौद्ध, बीएसआई के ब्लॉक अध्यक्ष युवराज सिंह, सेनेटरी इंस्पेक्टर सरनाम सिंह, गौरव कुमार यादव आदि उल्लेखनीय रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार ने किया।