हाथरस। रमजान के पवित्र माह में आज अलविदा जुमा की नमाज संपन्न हुई। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में जिले के सभी क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर पर्याप्त पुलिस प्रबंधन के साथ तथा ड्रोन कैमरों के माध्यम से सतत निगरानी रखते हुए जुमे की नमाज़ को सकुशल सम्पन्न कराया गया ।
अलविदा जुमा की नमाज के मौके पर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में जनपद के समस्त अधिकारियों,थाना प्रभारियों, चौकी प्रभारियों द्वारा जुमे की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु पर्याप्त पुलिस बल के साथ क्षेत्र में भ्रमण किया। जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में स्थित सभी मस्जिदों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था तथा मिश्रित आवादी व संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरा के माध्यम से भी सतत निगरानी रखते हुए जुमे की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराया गया ।
जनपद में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सभी क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में सम्बंधित थाना क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले धार्मिक स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया । नमाज से पूर्व व नमाज के दौरान लगातार ड्रौन कैमरों के माध्यम से निगरानी की गई, जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने से बचा जा सके ।पुलिस बल की पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच जनपद के सभी मस्जिदों पर लोगों द्वारा शान्ति से नमाज पढी गई । नमाज सकुशल सम्पन्न होने के उपरान्त पुलिस अधिकारियों द्वारा सभी से अपील की गई कि किसी के बहकावे में आकर कोई ऐसा कृत्य ना करे, जिससे जनपद में अमन चैन सांप्रदायिक सौहार्द प्रभावित हो । किसी भी प्रकार की अफवाह ना फैला,एं न फैलने दे। अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।