अमित राज शर्मा
हाथरस/सासनी। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व है। इस दिन श्रद्धालु कंधे पर कांवड़ रखकर गंगा से जल लेकर भोलेनाथ पर जलाभिषेक करते हैं। नरौरा, सोरों से श्रद्धालु गंगा जल लेकर अपने अपने गंतव्य पर जा रहे हैं। इन कांवड़ियों के विश्राम के लिए जगह जगह सेवा शिविर लगाए गए हैं।
श्री अमरनाथ सेवा मंडल सासनी द्वारा लगाए गए सेवा शिविर में मुकेश श्रोती, संतोष वार्ष्णेय, खगेन्द्र शास्त्री, बिट्टू अग्रवाल, अखिल अग्रवाल, नरेंद्र भोले, जीतू वार्ष्णेय, अरविन्द वार्ष्णेय, प्रदीप गुप्ता आदि सेवा दे रहे हैं।
अलीगढ रोड हनुमान चौकी के निकट बालाजी रिसॉर्ट्स पर लगाए गए शिविर में महेंद्र सिंह सोलंकी, हरवीर सिंह तोमर, अजीत कुमार, पंकज कुमार सोलंकी, रामकिशोर सोलंकी आदि द्वारा सेवा दी जा रही है। इन सेवा शिविरों में कांवड़ियों के लिए स्वल्पाहार के साथ साथ उपचार की व्यवस्था भी है।
सासनी कस्बा में प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह, क़स्बा इंचार्ज यतेंद्र सिंह, सब इंस्पेक्टर प्राची शर्मा, एसआई युगल किशोर पाठक आदि पुलिस अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था संभाले हुए हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेंद्र कृष्ण नारायण ने प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह के साथ कांवड़ियों के रूट व सेवा शिविरों का निरीक्षण किया।