हाथरस। केंद्रीय हिंदी संस्थान आगरा के तत्वावधान में आगरा स्थित अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय सभागार में कृत्रिम बुद्धिमत्ता के युग में शिक्षा विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। केंद्रीय हिंदी संस्थान आगरा के निदेशक प्रोफेसर सुनील बाबूराव कुलकर्णी की अध्यक्षता में आयोजित इस राष्ट्रीय संगोष्ठी के मुख्य अतिथि दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हरियाणा के पूर्व कुलपति प्रोफेसर राजेंद्र कुमार अनायत थे।

राष्ट्रीय संगोष्ठी में भारतवर्ष से पच्चीस शिक्षाविदों का चयन किया गया। जिसमें जनपद संविलियन विद्यालय समामई के सहायक अध्यापक डॉ पुष्पेंद्र सिंह का चयन आलेख वाचन के रूप में किया गया। डॉ पुष्पेंद्र सिंह ने शिक्षा में मानव और  कृत्रिम बुद्धिमत्ता सहभागिता का संतुलन शीर्षक पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि एआई की सहभागिता शिक्षा में एक नया युग लेकर आई है, जिसमें संभावनाएं और चुनौतियां दोनों शामिल हैं। एआई ने शिक्षा को अधिक व्यक्तिगत, प्रभावी और सुव्यवस्थित बनाया है। लेकिन इसके साथ ही नैतिक, सामाजिक और तकनीकी चुनौतियां भी पैदा हुई हैं। यदि इन चुनौतियों को सही ढंग से निदान किया जाए तो मानव और एआई की सहभागिता शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति लाई जा सकती है।

डॉ पुष्पेंद्र सिंह का आलेख राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने पर उन्हें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाती भारती, डीसी प्रशिक्षण अशोक चैधरी, वरिष्ठ प्रवक्ता डायट विश्वनाथ प्रताप सिंह, बेसिक एजुकेशन मूवमेंट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजेश कुमार आदि ने बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *