हाथरस। प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर विकास खंड हाथरस परिसर में चल रहे तीन दिवसीय कार्यक्रम का बृहस्पतिवार को एक समारोह में समापन हो गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि नगर पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी रहीं। कार्यक्रम में विकास खंड के अधिकारियों ने मंचासीन मुख्य अतिथि नगर पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी एवं ब्लॉक प्रमुख पूनम पांडेय को पुष्प गुच्छ देकर व पटका पहनाकर स्वागत किया। अतिथियों ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया। इस मौके पर समारोह को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने प्रदेश सरकार की 8 वर्ष की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा सरकार आयी है तब से अब तक का सफर कई चुनौतियों व अवसरों से भरा रहा है। पहले के मुकाबले उत्तर प्रदेश आर्थिक रूप से मजबूत हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे और रोजगार जैसे क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण सुधार हुए हैं। इस मौके पर अतिथियों ने विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण कर कर्मचारियों के कार्य को सराहा। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य शैलू पहलवान, खंड विकास अधिकारी देवेंद्र पाल सिंह, एडीओ महेश वर्मा, एडीओ राकेश कुमार, बाल विकास परियोजना विभाग से सरोज, एपीओ रेनू मौर्या, प्रधान गुल मोहम्मद, मोती राम, वीरपाल सिंह, सभासद दिनेश सिंह नन्ने, सभासद सुनील कुशवाह सहित विकास खंड के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।