हाथरस। तहसील सासनी के ग्राम रुदायन में मां काली की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा में मां काली के स्वरूप के अतिरिक्त विभिन्न भव्य झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई थीं। काली शोभायात्रा ग्राम रुदायन में श्री राम चौक मंदिर परिसर से आचार्य शिव कुमार शर्मा द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण द्वारा उस्ताद मोहन किशोर शर्मा व विद्यासागर के नेतृत्व में शुरू की गई।
शोभायात्रा ने मंदिर परिसर से शुरू होकर चामण मंदिर, श्री हनुमान पक्का मंदिर, पथवारी आदि होते हुई पूरे गांव में भ्रमण किया। काली शोभायात्रा में भगवान शिव, राधा कृष्ण और शिव के भूत प्रेतों की झांकियां थीं। बैंड बाजों से निकलने वाली मधुर धुन से गांव का वातावरण भक्तिमय हो गया। ग्रामीणों ने मां काली की आरती उतारकर एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। काली का स्वरूप भरत उपाध्याय ने धारण किया तो लांगुरा का पाठ लालू ने लिया। वहीं खरदूषण अंकित एवं कान्हा बने मां काली का खप्पर पप्पू ने संभाला, इस दौरान काली मेला कमेटी अध्यक्ष अशोक कुमार चैधरी के साथ अन्य पदाधिकारी एवं मां काली भक्त मौजूद रहे।
दूसरी ओर गांव छौंड़ा में शनिवार को मेला महाकाली संघ की ओर से भव्य काली मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन जवाहरलाल पाठक ने मां काली स्वरूप की आरती उतारने के बाद विधिवत पूजा अर्चना एवं फीता काटकर किया। मार्ग में भक्तों ने जगह-जगह मां काली की आरती उतारी और प्रसाद का वितरण किया। दोनों गांव में सुरक्षा व्यवस्था की कमान प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह, क्राईम इंचार्ज महताव हसन और कस्बा इंचार्ज यतेन्द्र सिंह ने मय फोर्स के संभाली।