हाथरस। जनपद न्यायालय स्थित एसीजे(एसडी) एमपी-एमएलए कोर्ट में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश महासचिव एवं अधिवक्ता मतेंद्र सिंह गहलौत ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है।
प्रार्थना पत्र में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश महासचिव मतेंद्र सिंह गहलोत एडवोकेट ने कहा है कि वीर शिरोमणि अद्भुत योद्धा महाराणा सांगा के वह वंशज हैं और समस्त क्षत्रिय समाज राणा सांगा के शौर्य पराक्रम एवं उनकी आन बान शान को अपने प्रतिष्ठा से जोड़कर देखता है। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने राज्यसभा में महाराणा सांगा को गद्दार कहकर क्षत्रिय समाज का घोर अपमान कर देश व समाज को विद्वेष एवं हमारे पूर्वज को गद्दार और हमें गद्दार की श्रेणी में लाकर अपमानित किया।
शिकायत में कहा गया कि सांसद सुमन ने सोशल मीडिया पर अपने बयान को दोहराया। इससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ने और जातीय संघर्ष फैलने का खतरा पैदा हुआ है। मतेंद्र सिंह गहलोत ने प्रार्थना पत्र में कहा है कि पहले थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की। जब वहां कोई कार्रवाई नहीं हुई तो एसपी को रजिस्टर्ड डाक से शिकायत भेजी। कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर उन्होंने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया है।उन्होंने कोर्ट से अनुरोध किया गया है कि एफआईआर दर्ज करने और विवेचना कराने का आदेश दिया जाए। मतेन्द्र सिंह गहलोत की ओर से पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता मुन्ना सिंह पुंडीर ने बताया कि इस मामले में न्यायालय में सुनवाई 5 अप्रैल को होगी।
