हाथरस। सरकारी जमीन की तरह अब सरकारी हैंडपंप भी अतिक्रमण का शिकार हो रहे हैं। गांव गोविंदपुर में कुछ लोगों ने सरकारी हैंडपंप पर कब्जा कर उसका सामान बेच दिया और बोरिंग में निजी सबमर्सिबल पंप लगवा दी। अब वे किसी और को पानी भी नहीं लेने दे रहे, जिससे ग्रामीणों में भारी रोष है।

शिकायत और ग्रामीणों की परेशानी

इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई है। शिकायतकर्ता शिशुपाल और राजेश के अनुसार, जब से इन लोगों ने हैंडपंप पर कब्जा किया और उसमें सबमर्सिबल लगवाई, तब से अन्य ग्रामीणों को पानी नहीं भरने दिया जा रहा है। इससे गांव के लोगों को पानी के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। पीने के पानी के लिए उन्हें दूर-दराज से पानी लाना पड़ रहा है।

पेयजल संकट और गर्मी की चिंता

जिस स्थान पर यह सरकारी हैंडपंप लगा है, वहां आसपास रहने वालों के लिए यह पेयजल का एकमात्र साधन था। अब जब गर्मी का मौसम नजदीक आ रहा है, ग्रामीणों की समस्या और बढ़ सकती है। अगर जल्द ही हैंडपंप को कब्जामुक्त नहीं कराया गया, तो पानी की किल्लत से स्थिति विकट हो सकती है।

प्रशासन की प्रतिक्रिया

इस मामले में खंड विकास अधिकारी सुरेश कुमार सिंह ने कहा कि शिकायत की जांच कराई जाएगी। यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो हैंडपंप से कब्जा हटवाया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने जल्द से जल्द इस समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *