हाथरस। बागला डिग्री कॉलेज में प्रोफेसर द्वारा छात्राओं के उत्पीड़न पर सर्व समाज मे आक्रोश बढ़ता जा रहा है। आज सर्व समाज ने एकजुट होकर बागला डिग्री कॉलेज पर जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की। आक्रोशित लोगों ने प्रोफेसर के पुतले को जूते से पीटकर आग के हवाले कर दिया। इस मौके पर लोगों ने दरिंदे को फांसी दो, पीड़ितों को न्याय दो के नारे लगाये गये।
इससे पूर्व सर्व समाज की एक बैठक कैलाश मन्दिर पर हुई। बैठक में बागला डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर रजनीश द्वारा छात्राओं को डरा धमकाकर उनके उत्पीड़न करने की कड़े शब्दों में निंदा की गई। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा के मंदिर में ऐसे कृत्य समाज के लिये घातक है। ऐसे चरित्र के लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। बैठक में लोगों ने आरोपी प्रोफेसर की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। सर्व समाज के लोगों ने ठाकुर जोगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में बागला डिग्री कॉलेज पहुँच कर कॉलेज गेट पर नारेबाजी कर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने दरिन्दे को फांसी दो , पीड़ितों को न्याय दो के नारे लगाये। इसके बाद आरोपी प्रोफेसर के पुतले को जूते से पीटा गया। आक्रोशित लोगों प्रोफेसर रजनीश का पुतला दहन किया।
प्रदर्शन करने वालों में प्रखर हिंदूवादी नेता नवनीत गौतम, नवीन प्रताप सिंह, प्रदीप सिंह, देवेश गौतम, धर्मेंद्र दिवाकर उर्फ अंटू, अजय चौधरी, वरूण त्रिगुणायत, अमित ठाकुर, अमर पौरुष, डब्बू जादौन, सोहन सिंह आदि उपस्थित थे।