हाथरस। सादाबाद कोतवाली पुलिस ने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाले व्यक्ति की शिनाख्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 27 मार्च को सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में एक व्यक्ति राष्ट्रीय ध्वज के डंडे से नाली साफ़ करता हुआ दिखाई दे रहा था।
पुलिस कप्तान चिरंजीव नाथ सिन्हा ने मामले को गंभीरता से लिया। कप्तान के निर्देश पर सादाबाद कोतवाली पुलिस ने कोतवाली निरीक्षक सतेंद्र सिंह राघव के नेतृत्व में तत्काल वीडियो में दिखाई दे रहे व्यक्ति के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया। मामले की छानबीन में इस व्यक्ति की शिनाख्त इकबाल पुत्र शब्बाल निवासी कस्बा सादाबाद के रूप में हुई। पुलिस ने इकबाल को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।