हाथरस। सीतापुर में एक समाचार पत्र के पत्रकार की हत्या से आक्रोशित जिले के पत्रकारों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर एकत्रित होकर अपना रोष व्यक्त किया। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) के प्रदेश संगठन मंत्री नीरज चक्रपाणि के नेतृत्व में जिले के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी राहुल पांडेय को सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से हत्या की जांच कर दोषियों को गिरफ्तार कर फांसी देने, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी देने, पीड़ित परिवार को एक करोड़ रूपए का मुआवजा देने तथा प्रदेश में शीघ्र पत्रकार सुरक्षा क़ानून लागू करने की मांग की। इस मौके पर पत्रकारों ने कहा कि सीतापुर के एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सरकार जल्द से जल्द पत्रकार के हत्यारों को गिरफ्तार करे। अन्यथा की स्थिति में पत्रकारों को आंदोलन करने पर मजबूर होना पडेगा।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) के प्रदेश संगठन मंत्री नीरज चक्रपाणि, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शम्भुनाथ पुरोहित, हिमांशु गुप्ता, पीसी शर्मा, हरीबाबू सिंह, अमित शर्मा, उमाशंकर जैन, शुभम गुप्ता, जितेंद्र कुमार, उमाकांत पुंढीर, विमल कुमार, अर्जुन कुमार, आकाश शर्मा, पुलकित जैन, राजदीप तोमर, राहुल शर्मा, राजू शर्मा आदि उपस्थित थे।