हाथरस। भारत विकास परिषद संस्कार शाखा द्वारा भारतीय नव वर्ष के उपलक्ष्य में अपना घर आश्रम में सामूहिक भोज एवं सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आश्रम में निवास करने वाले 80 प्रभुजनों को प्रसादी वितरित की गई। इसके साथ ही सदस्यों ने ठंडाई और फलाहार का आनंद लिया।
कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल ने सभी को हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए आगामी सत्र में परिषद द्वारा किए जाने वाले सेवा कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की। सचिव अनुकूल जैन ने टीका लगाकर अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम को महिला संयोजिका सीमा वार्ष्णेय, मेघा राठी, ऋषि बंसल और जयप्रकाश गुप्ता ने संबोधित किया। शाखा संयोजक मनोज अग्रवाल ने कहा कि इस सत्र में ‘नर सेवा नारायण सेवा’ तथा ‘स्वस्थ, समर्थ और संस्कारित भारत’ के लक्ष्य को साकार करने के लिए परिषद अग्रणी भूमिका निभाएगी।
इस अवसर पर सह सचिव सौरभ गुप्ता, कोषाध्यक्ष राहुल शर्मा, गोपाल राठी, चिराग गोयल, सुरभि गोयल, जस मित्तल, रुपाली मित्तल, डॉ संजीव अग्रवाल, सतीश चंद्र अग्रवाल, राकेश वार्ष्णेय धागे वाले, अनिल वार्ष्णेय, देवेंद्र वार्ष्णेय, मदन मोहन वार्ष्णेय, आनंद गोयल, मुरारी लाल अग्रवाल, विशाल वार्ष्णेय, संजय वार्ष्णेय, प्रवीण अग्रवाल सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे। अपना घर आश्रम के अध्यक्ष श्री दिलीप पोद्दार एडवोकेट, सचिव चंद्रगुप्त विक्रमादित्य और कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने भारत विकास परिषद का आभार व्यक्त करते हुए उनके सामाजिक कार्यों की सराहना की।