हाथरस। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिंह ने बुधवार देर रात 10 निरीक्षकों व उप निरीक्षकों के तबादले कर दिए। सादाबाद के प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र सिंह राघव को हाथरस जंक्शन का प्रभारी निरीक्षक बनाया है। हाथरस गेट के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार सिंह को सिकंदराराऊ का प्रभारी निरीक्षक बनाकर भेजा है। सिकंदराराऊ के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार को हाथरस गेट का प्रभारी निरीक्षक बनाया है। सासनी के प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह को अपराध शाखा भेजा है। पुलिस अधीक्षक के पीआरओ निरीक्षक अवधेश कुमार को हसायन का प्रभारी निरीक्षक बनाया है। पुलिस अधीक्षक के वाचक निरीक्षक शिव कुमार शर्मा को सासनी का प्रभारी निरीक्षक बनाकर भेजा है। लोक शिकायत प्रकोष्ठ के प्रभारी निरीक्षक मनीष चिकारा को पुलिस अधीक्षक का पीआरओ बनाया गया है। निरीक्षक मुकेश बाबू को अपराध शाखा से पुलिस अधीक्षक का वाचक बनाया गया है। उप निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा को थानाध्यक्ष हाथरस जंक्शन से प्रभारी लोक शिकायत प्रकोष्ठ बनाया गया है। उप निरीक्षक योगेश कुमार को थानाध्यक्ष हसायन से थानाध्यक्ष सादाबाद बनाकर भेजा है।