हाथरस। सोखना क्षेत्र के श्री नीलकंठ महादेव के 69वे मेले की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। हास्य कवि पंडित हाथरसी के संयोजन तथा डॉ ओम प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित इस कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि ब्रज कला केंद्र के अध्यक्ष व कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य तथा विशिष्ट अतिथि राघवेंद्र सिंह तोमर, सचिन वर्मा व हर्षवर्धन रहे।

कार्यक्रम को सम्बोधित मुख्य अतिथि चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि साहित्य वह शक्ति है जो सच का आईना दिखाने का काम करती है।  यदि कोई आंधियों का रुख बदल सकता है तो वह साहित्यकार है। साहित्यकार अपने साहित्य से यह संभव कर सकता है। कवि सम्मेलन में देर रात्रि तक हास्य, ओज, श्रृंगार आदि विभिन्न विधाओं पर काव्य पाठ हुआ। इस मौके पर हास्य कवि एवं साहित्यकार पंडित हाथरसी को राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशु कवि अनिल बौहरे के परामर्श पर ब्रज कला केंद्र का मेंडू क्षेत्र का प्रभारी मनोनीत करने की घोषणा की गई।

कवि सम्मेलन में कवियत्री मनु दीक्षित, मंजू शर्मा सादाबाद, डॉ उपेंद्र झा, बालकवि ध्रुव पंडित, सुखप्रीत सिंह सुखी शाहजहांपुर, आशुतोष ओझा प्रतापगढ़ आदि ने काव्यपाठ किया। कार्यक्रम के परामर्शदाता विजय सारस्वत व व्यवस्थापक प्रवेश शर्मा रहे। कार्यक्रम में मेला अध्यक्ष भगवान सहाय फौजी साहब, तरुण पहलवान, योगेंद्र सारस्वत, गोपीचंद पौरुष, कोमल सिंह, कालीचरण सिंह, रामगोपाल, क्षितिज सारस्वत, कल्याण, अमरेंद्र पौरुष, जितेंद्र आदि उल्लेखनीय रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *