हाथरस। आदर्श महिला एवं बाल कल्याण संस्थान की एक बैठक बरी वाला मोहल्ला स्थित जिला कार्यालय पर आयोजित की गई। संस्थान के संस्थापक मनीष कौशिक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना सिंह परिहार के निर्देश पर आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा राणा ने की। बैठक में रेखा राणा ने जनपद की जिला कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग करने की घोषणा की। बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संस्थान के कुछ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपने कर्तव्यों का दुरूपयोग करते हुए कार्य कर रहे हैं। इसके चलते शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर जिला कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग किया गया है। बैठक में संस्थान के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।