हाथरस। विश्व हिंदू परिषद की जिला कार्य योजना बैठक लेबर कॉलोनी स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में ला अध्यक्ष भानु प्रताप सक्सेना की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

राम महोत्सव एवं हनुमान जयंती के कार्यक्रमों की घोषणा करते हुए प्रांत संगठन मंत्री राजेश ने जानकारी दी कि राम महोत्सव के कार्यक्रम 30 मार्च 2025 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से 11 अप्रैल 2025 चैत्र शुक्ल चतुर्दशी तक प्रखंड, खंड एवं ग्राम समितियों तक समरसता की भावना को प्रोत्साहित करते हुए आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही चैत्र शुक्ल पूर्णिमा, हनुमान जयंती के अवसर पर बजरंग दल के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान 11 लाख हनुमान चालीसा पाठ 12 अप्रैल को प्रातः 9 बजे सभी विद्यालयों, मंदिरों, प्रतिष्ठानों एवं परिवारों में सामूहिक रूप से किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से युवाओं को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सभी पदाधिकारियों को विद्यालयों, स्कूलों एवं प्रतिष्ठानों पर संपर्क करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन 9 से 0 अप्रैल को हाथरस में होगा। इसमें खंड, प्रखंड एवं जिले के समस्त पदाधिकारी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। विभाग मंत्री  देवेंद्र सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं से कर्तव्यनिष्ठा के साथ इन कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

इससे पूर्व बैठक का शुभारंभ भगवान श्रीराम व भारत माता की छवि पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर प्रांत संगठन मंत्री राजेश एवं विभाग मंत्री देवेंद्र द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इसके उपरांत आचार्य पद्धति का पालन करते हुए बैठक प्रारंभ हुई।

इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री उमाकांत, जिला संगठन मंत्री कपिल, जिला उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा, दीप्ति वार्ष्णेय, पदम सिंह, जिला कोषाध्यक्ष मितिन सपड़िया, जिला सेवा प्रमुख विद्या भूषण गर्ग, जिला सह समरसता प्रमुख मनोज वार्ष्णेय, जिला सह प्रचार प्रमुख अमित कुशवाह, बजरंग दल विभाग सह संयोजक हर्षित गौड़, दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका महक, जिला साप्ताहिक मिलन प्रमुख अमरदीप, हाथरस प्रखंड उपाध्यक्ष दीपू वार्ष्णेय, प्रशांत कुलश्रेष्ठ, सह मंत्री दाऊदयाल वर्मा, हाथरस प्रखंड संयोजक बजरंग दल किशन भारती, सुरक्षा प्रमुख एडवोकेट विक्रांत सोनी, सासनी प्रखंड अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष हेमंत कौशल, मंत्री जगदीश प्रसाद शर्मा, सह मंत्री जयपाल सिंह कुशवाह, बजरंग दल संयोजक अंकित उपाध्याय, बजरंग दल सह संयोजक विवेक कश्यप, सादाबाद प्रखंड अध्यक्ष प्रिंस गोयल, सिकंदराराऊ प्रखंड उपाध्यक्ष राय सिंह, मंत्री पवन, बजरंग दल सह संयोजक विशाल पुंडीर, सह प्रचार प्रमुख ज्ञान प्रकाश बघेल आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक का संचालन एवं आभार व्यक्त जिला मंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने किया।

Share the news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *