हाथरस। तहसील सासनी के ग्राम बरसै में हाईवे पर स्थित श्री हरि शीतगृह में मंगलवार को लगी भीषण आग के दृष्टिगत जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के साथ स्थिति का निरीक्षण कर यथास्थिति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अग्निशमन विभाग के अधिकारियों से घटना के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी की। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को अधिक से अधिक संख्या में दमकल गाड़ियों एवं आवश्यक मशीनरी को आग पर काबू पाने हेतु लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जल्दी से जल्दी आग पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त जेसीबी लगाकर शीतगृह से मलबा निकालने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वि/रा डॉ बसंत अग्रवाल, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, उप जिलाधिकारी सासनी प्रज्ञा यादव, क्षेत्राधिकारी पुलिस, अग्निशमन अधिकारी, तहसीलदार आदि उपस्थित थे।