हाथरस। कोतवाली सदर थाना क्षेत्रान्तर्गत बौहरे वाला बाग़ स्थित हनुमान मंदिर में हुई चोरी का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पर्दाफ़ाश कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंदिर के पुजारी सनी गोस्वामी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा कि मंगलवार की सुबह जब वह मंदिर पर आए तो मंदिर का ताला टूटा पड़ा था तथा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। उन्होंने बताया कि चोरों ने मंदिर से दो घंटे, दो गदा और मुकुट चोरी कर लिए थे। इसके अलावा हजारों रुपये की नकदी भी ले गए। बदमाशों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी उखाड़ लिया। सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को मंगलवार की देर शाम को मुठभेड़ में दबोच लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी कुम्बा पुत्र इकरार इगलास अड्डा निवासी है। आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।