अमित राज शर्मा
हाथरस। शहर के मुरसान गेट स्थित जागेश्वर निवासी एक व्यक्ति की हृदयाघात से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुरसान गेट कामरेड भगवान दास मार्ग स्थित जागेश्वर गेट नंबर 2 निवासी 42 वर्षीय सोनू बघेल पुत्र मुन्नालाल बघेल अपने पडोसी के विवाह में शामिल होने के लिए इगलास रोड स्थित एक गेस्ट हाउस गया था। बताया गया है कि सोनू ने बारात में भी खूब डांस किया था। इसके बाद वह गेस्ट हाउस के बाहर खड़ा था तभी उसे अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई। मौके पर मौजूद बारातियों ने उसे तत्काल बागला जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां से उसे अलीगढ ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे घोषित कर दिया। सोनू की मौत की खबर सुनकर उसके परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक अपने परिवार में इकलौता कमाने वाला था। मृतक अपने पीछे दो पुत्री, एक पुत्र, पत्नी व वृद्ध मां को रोता बिलखता छोड़ गया है।
