हाथरस/सादाबाद। बहुजन समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में सादाबाद विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर ऐदलपुर के ग्राम चमरपुरा में एक दिवसीय कैडर कैंप का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बसपा जिलाध्यक्ष राजकपूर, जिला उपाध्यक्ष देवेश चौधरी, जिला कमांडर बीबीएफ अजय कुमार सुमन, सादाबाद विधानसभा के प्रभारी डॉ महेश चंद्र पिप्पल व वरिष्ठ बसपा नेता राजबहादुर सिंह रहे।

कार्यक्रम का शुभारम्भ बसपा जिलाध्यक्ष राजकपूर ने बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर व काशीराम के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजकपूर ने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी  की सरकार बनेगी। आज प्रदेश की जनता बहुजन समाज पार्टी की सरकार के कार्यकाल में किए गए विकास  कार्यों को याद कर रही है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से सर्वसमाज के लोगों को पार्टी से जोड़ने की अपील की।

कार्यक्रम में ग्राम प्रधान वीरेंद्र सिंह, नरोत्ती, दिनेश चंद्र, हरिश्चंद्र, चिरंजी लाल, सीताराम, संतोष, विजय सिंह, सुनीत, प्रवेश, हीरालाल, हरिशंकर, भूपेंद्र, हरप्रसाद, संजय चौधरी, मुकदम सिंह, सुन्दर सिंह आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *