हाथरस। जनपद के सभी पात्र राशन कार्डधारकों के लिए जनवरी 2026 का मुफ्त राशन 08 से 28 जनवरी के बीच वितरित किया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुवराज यादव ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत यह वितरण कार्यक्रम संचालित होगा।
सामान्य श्रेणी के राशन कार्डधारक परिवारों को प्रति यूनिट कुल पांच किलोग्राम खाद्यान्न मिलेगा, जिसमें दो किलो गेहूं, एक किलो फोर्टीफाइड चावल और दो किलो बाजरा (चावल के स्थान पर) शामिल है। हालांकि, चावल और बाजरा मिलाकर अधिकतम तीन किलोग्राम ही दिया जाएगा। वहीं, अंत्योदय राशन कार्डधारकों को प्रति कार्ड 35 किलोग्राम अनाज का कोटा निर्धारित है। इन्हें 14 किलो गेहूं, 11 किलो फोर्टीफाइड चावल और 10 किलो बाजरा (चावल के स्थान पर) प्राप्त होगा। इस श्रेणी में भी चावल व बाजरा को मिलाकर कुल 21 किलोग्राम की ही सीमा तय की गई है।
अधिकारी ने स्पष्ट किया कि राशन का वितरण आधार प्रमाणीकरण के आधार पर किया जाएगा। जिन लाभार्थियों का आधार सत्यापन नहीं हो पाता है, उनके लिए 28 जनवरी को विशेष व्यवस्था के तहत मोबाइल ओटीपी सत्यापन का विकल्प उपलब्ध रखा गया है। साथ ही, इस बार भी पोर्टेबिलिटी सुविधा जारी रहेगी, जिसके तहत लाभार्थी जनपद की किसी भी उचित दर की दुकान से अपना राशन ले सकते हैं। किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत की स्थिति में संबंधित तहसील आपूर्ति कार्यालय या जिला पूर्ति कार्यालय से संपर्क करने की सलाह दी गई है।
