हाथरस। सादाबाद तहसील के ग्राम कजरौठी स्थित श्री धीरी सिंह विद्युत देवी हाईस्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में प्री बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए गए। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा माँ शारदा के छवि चित्र एवं विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय धीरी सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।  कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने विद्यार्थियों को मेहनत से अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया। इससे पूर्व विद्यालय समिति के सदस्य सरनाम सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रिया, द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर लव वशिष्ठ तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने पर रितु कुमारी को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधक विद्युत देवी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विद्यालय के व्यवस्थापक चेतन देशवाल, प्रबंधक विद्युत देवी, मुकेश शर्मा, राम खिलाड़ी, रवि चौधरी, अजय कुमार, मानिकचंद, सुमन देवी, जयंती प्रसाद, दर्याब सिंह, नीरज, मनोज देशवाल, नरेंद्र सिंह, लोकेश आदि उल्लेखनीय रूप से उपस्थित थे।