हाथरस। सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव कुरसंडा में खेत में रखी गेहूं की कटी फसल में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। इससे लाखों की फसल जलकर राख हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सादाबाद थाना क्षेत्र के कुरसंडा में योगेश नमक किसान की 15 बीघा खेत में गेहूं की फसल कटी हुई रखी थी। अज्ञात कारणों के चलते दिन में उसमें आग लग गई। किसानों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन आग विकराल रूप धारण कर गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया है। जब तक आग बुझी तब तक किसान की पूरी फसल जलकर राख हो चुकी थी। इस आग से किसान का लाखों रुपए का नुकसान हो गया है।