International Literacy Day 2024 : बालिकाओं को शिक्षा के प्रति किया जागरूक व विभागीय योजनाओं की दी जानकारी हाथरस। जिलाधिकारी आशीष कुमार के निर्देशन व जिला प्रोबेशन अधिकारी सीमा मौर्या के मार्गदर्शन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 2024 के उपलक्ष्य में शिक्षा को बढ़ावा देना आपसी समझ और शांति के लिए साक्षरता कार्यक्रम सुरजोबाई बालिका इंटर कालेज हाथरस आयोजित किया गया। जिसमें संरक्षण अधिकारी विमल कुमार शर्मा ने शिक्षा के महत्व को बालिकाओं को समझाया गया कि शिक्षा निरंतर जीवन में चलती है शिक्षा के द्वारा अपने जीवन को सुधार सकते है, बल्कि एक-दूसरे को समझने और जीवन को सफल बनाने में भी कारगार है। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 2024 : International Literacy Day 2024 यह भी अवगत कराया गया कि बेटियां बेटों से कम नहीं है, एक बेहतर समाज बनाने के लिए भारत के समस्त नागरिक को शिक्षित होना जरूरी है, क्योंकि शिक्षित नागरिक ही समाज, देश और राष्ट्र का विकास कर सकता है साथ ही विभाग द्वारा चलाई जा रही योजना मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, प्रवर्तकता योजना, बाल विवाह, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन को विस्तार से बताया गया। वन स्टॉप सेंटर की प्रबंधक मनीषा भारद्वाज वन स्टाप सेंटर की कार्यप्रणाली एवं वहां प्राप्त होने वाली सेवाओं कानूनी सहायता, अस्थाई आश्रय, मनोसामाजिक परामर्श, चिकित्सीय सहायता एवं पुलिस सहायता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके साथ दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 की जानकारी दी गई तथा सरकार द्वारा चलाये जा रहे निशुल्क हेल्पलाइन नम्बरों जैसे 181 (महिला हेल्पलाइन), 1090 (वूमेन पावर लाइन), 108 (एम्बुलेंस सेवा), 102 (स्वास्थय सेवा), 112 (पुलिस आपातकालीन सेवा), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन) इत्यादि नम्बरों के बारे में अवगत कराया गया। Crime in Hathras : जनपद में दिन दहाड़े एक दुकानदार के गले से सोने की चेन को लूट ले गए बदमाश, घटना सीसीटीवी में कैद Post navigation Crime in Hathras : जनपद में दिन दहाड़े एक दुकानदार के गले से सोने की चेन को लूट ले गए बदमाश, घटना सीसीटीवी में कैद Vidyapeeth Inter Collage Hathras Hand Wash Day 2024 : विद्यापीठ इंटर कालेज में हैण्डवाश डे पर बच्चों को सिखाया हाथ धोना