हाथरस। जिले की 35 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों के रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह नियुक्ति प्रक्रिया 7  मार्च तक पूर्ण कर ली जाएगी। शासन के निर्देश पर विभागीय अधिकारियों ने नियुक्ति प्रक्रिया का खाका खींच लिया गया है। उल्लेखनीय है कि जिले सात विकास खण्डों की 35 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों के पद रिक्त चल रहे थे। इनमें से मुरसान विकास खंड में सबसे कम तीन ग्राम पंचायतों में तथा सासनी व हसायन विकास खंड में सर्वाधिक 7 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक के पद रिक्त थे। इनमें से मुरसान विकासखंड की ग्राम पंचायत भोजपुर खेतसी में पंचायत सहायक की मृत्यु होने के कारण पद रिक्त हो गया था जबकि 23 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों के त्यागपत्र देने के कारण पद रिक्त हो गए थे। पंचायत सहायकों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 6 फरवरी से 12 फरवरी तक आवेदन पत्र आमंत्रित करने की सूचना दी जाएगी। 13 फरवरी से 18 फरवरी तक आवेदन पत्र स्वीकार किए जाएंगे।  आवेदन पत्र जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, विकास खंड कार्यालय एवं ग्राम पंचायत कार्यालय में लिए जाएंगे। 19 फरवरी से 20 फरवरी तक जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय एवं विकास खंड कार्यालय में प्राप्त आवेदन पत्र सम्बंधित ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराए जाएंगे। 21 फरवरी से 25 फरवरी तक ग्राम पंचायत में आवेदन पत्रों की श्रेष्ठता सूची तैयार कर ग्राम पंचायत की प्रशासनिक समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद प्रशासनिक समिति द्वारा अनुमोदित श्रेष्ठता सूची जिला पंचायत राज अधिकारी को उपलब्ध कराई जाएगी। 26 फरवरी से 2 मार्च मार्च तक जिलाधिकारी की  अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा  श्रेष्ठता सूची का परीक्षण एवं संस्तुति की  जाएगी। 3 मार्च से 7 मार्च तक चयनित पंचायत  सहायकों को सम्बंधित ग्राम पंचायत द्वारा नियुक्ति पत्र निर्गत किए जाएंगे।

——————————————–

इन ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों के रिक्त पद हैं –

विकास खंड —   ग्राम पंचायत

हाथरस — राजपुर, जाफराबाद, मझौला, गढ़ी दूधाधारी, मोहब्बतपुरा

मुरसान — भोजपुर खेतसी, गुबरारी, बर्द्धवारी

सासनी — बांधनू शिकोहाबाद, जलालपुर, ततारपुर, शेखूपुर अजीत, विर्रा, ममौता कलां, कौमरी

सिकंदराराऊ — अगसौली, भिसी मिर्जापुर, गुरेठा सुल्तानपुर, टटी डंडिया

हसायन — शंकरपुर, जरीनपुर भुर्रका, हैथा रघुनाथपुर, अमौसी, कानऊ, खेड़िया कलां, मनौरा

सादाबाद — पचावरी, नसीरपुर, नौगांव, कुरसंडा, बिलारा

सहपऊ — गढ़ी एवरन, मढाभोज, बहरदोई, मढ़ापिथू