अमित राज शर्मा हाथरस। जनपद के एक दिवसीय दौरे पर आई उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ बबीता सिंह चौहान ने महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डॉ चौहान ने अस्पताल में व्याप्त गंभीर समस्याओं और अपर्याप्त चिकित्सकों की तैनाती को लेकर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को अस्पताल में जल्द से जल्द आवश्यक संख्या में चिकित्सकों की तैनाती करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि आवश्यकता पड़ने पर इसका प्रस्ताव उन्हें दे दिया जाए जिससे वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व स्वास्थ्य विभाग के समक्ष इसको रख सकें। इसके बाद राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ चौहान ने कस्तूरबा गाँधी विद्यालय का निरीक्षण किया। जहां वे शिक्षा की गुणवत्ता से संतुष्ट नजर आईं। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से बात की। उन्होंने बच्चों से पढ़ाई, योग आदि के बारे में भी बात की। उन्होंने बच्चों के हॉस्टल का निरीक्षण कर तमाम व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। उनके द्वारा जानकारी करने पर सेंटर मैनेजर मनीषा भारद्वाज ने बताया कि घरेलू हिंसा और रन अवे के केस अधिकतर आते हैं। साथ ही पोक्सो के केस भी आते हैं। उन्होंने रसोई की व्यवस्था भी देखी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सुरेश चंद्र केसरवानी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाति भारती, जिला प्रोबेशन अधिकारी सीमा मौर्या, जिला कार्यक्रम अधिकारी धीरेन्द्र कुमार उपाध्याय, नायब तहसीलदार प्रतीक्षा कटारा, बाल संरक्षण अधिकारी विमल कुमार शर्मा, केस वर्कर फारिहा नौशी, आउटरीच कार्यकर्ता कैलाश चन्द्र, बंटी, मोहित कुमार आदि उपस्थित थे। Post navigation राष्ट्रीय महिला दिवस पर एमएलडीवी पब्लिक इंटर कॉलेज में शिक्षिकाओं को किया सम्मानित एसडीएम सासनी ने किया सीएचसी का औचक निरीक्षण