हाथरस। कस्बा सासनी के व्यस्ततम कमला बाजार में बीती रात अज्ञात काराणों से रेडीमेड कपडों की दुकान में अचानक आग लग गई। जिससे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने के कारण दुकान में रखा लाखों का कपडा जलकर राख हो गया। मिली जानकारी के अनुसार कस्बा सासनी के कमला बाजार में मोहन रेडीमेड कपडों प्राप्त जानकारी के अनुसार, कमला बाजार में विमल कुमार की मोहन रेडीमेड सेंटर के नाम से कपडों की दुकान है। जिसे वह रोजाना की तरह भलीभांति काम समाप्त होने के बाद बंद कर ताला लगाकर अपने घर चला गया। तभी अचानक दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग से उठा धुआं देख बाजार के अन्य दुकानदारों ने इसकी खबर दुकानदार को दी। उधर देखते ही देखते आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया और पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। बाजार के बीचों-बीच आग की लपटें उठती देख आसपास के दुकानदारों और राहगीरों में भगदड़ का माहौल पैदा होगया। हर कोई आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगा। उधर सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह एवं सीओ योगेन्द्र कृष्ण नारायण एवं दमकलकर्मी मय दमकलों के साथ मौके पर पहुंच गये। बडी मुशिकल से दमकल कर्मियोंने आग पर पानी डालकर काबू पाया। दुकान स्वामी विमल कुमार के अनुसार, इस घटना में लाखों रूपये का कपडा जलकर राख हो गया। हालांकि, आग लगने का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। वहीं पुलिस और संबंधित विभाग मामले की जांच कर रहे हैं, ताकि आग लगने के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।
