अमित राज शर्मा

हाथरस/सादाबाद। राया रोड स्थित आरबीएस इंटर कॉलेज में शैक्षिक सत्र 2024-25 की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ हवन एवं पूजा अर्चना के साथ किया गया। विश्वनाथ आचार्य ने पूजा अर्चना कराई।

इसके बाद विद्यालय के छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्रा गार्गी पचौरी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम में विद्यालय समिति द्वारा इंटरमीडिएट के छात्र शिवा कुमार को हेड बॉय व इंटरमीडिएट की छात्रा हिमांशी चौधरी को हेड गर्ल चुना गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य बीएस उपाध्याय ने कहा कि  बोर्ड की परीक्षाओं के साथ विद्यार्थियों की यात्रा का एक अध्याय समाप्त होता है तो वहीं दूसरा अध्याय शुरू होता है। विद्यार्थी अपनी मेहनत से जीवन का हर मुकाम हासिल करें। जहाँ भी जाएं, अपनी मेहनत और ईमानदारी से आगे बढ़ें। विद्यार्थी अपनी क्षमता पर विश्वास रखते हुए अपने सपनों का पीछा करें। उन्होंने छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मी कर्दम और पुष्पेंद्र चौधरी ने किया। इस अवसर पर शुभम उपाध्याय, गजेंद्र सिंह, एके चौधरी, मुनेश पचौरी, गजेंद्र शर्मा, प्रमोद गौतम, मनीष सिकरवार, सूरज कुमार, लक्ष्मी कुमारी, ज्योति, रिंकी, फरजाना, नीतू, करीना, गुंजन आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *